शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Poem

हि‍न्दी कविता : ‘वो’

हि‍न्दी कविता : ‘वो’ - Poem
मधु शर्मा कटिहा 
 
सुनहरे रंग तुझ जैसे, बिखरे फिर आफताब के,
अंगूठी के तेरी नगीने से, चमके रंग महताब के।
 
ओस की बूंदें लुढ़ककर, बिखरी फिर मोतियों सी,
बस गए आंखों में वो इक हसीन ख्वाब से। 

याद आ गईं बातें, जो असर करती हैं मंतर-सी,
किया करते हैं जो टोना, किस्से जादुई किताब से।  
 
सुर्ख-सी इक सादगी, वफाओं में महक इत्र की,  
खिल रहे हों मिट्टी में सौंधी, जैसे गुल गुलाब के। 
 
संवरता है सुहाना समां, देख तुझ को सामने, 
फूल तुझ पर हों निसार, कि तुम कोई नवाब से।
 
परिंदों से उड़ें बादल, करने को छाया तेरे सर पे, 
घूमते हैं आसमां में, कब से यूं बेताब से।
 
हवा है या दरख्त भी, झुकते करने को सलाम,
सब तरफ चर्चे तेरे इस मासूम से रुआब के।  
 
देखा ये मंजर हाथ माथे से लगा, पलकें झुकी,
चुप-सी मैं और कह दिया सब, बस इसी आदाब से।  
 
फख्र क्यों होगा नहीं, जुनून-ए-मोहब्बत पर मुझे,
नायाब वो, लाजवाब है लगे ‘पर’ उसमें ‘सुर्खाब’ के।  
ये भी पढ़ें
भक्ति आंदोलन और काव्य का लोकार्पण एवं परिचर्चा