शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Peepal

हिन्दी कविता : पीपल की छांव से...

हिन्दी कविता : पीपल की छांव से... - Peepal
मेरे घर के सामने एक
पीपल का पेड़ था


 
जो रोज गीत नया गुनगुनाता था
कुछ नई कहानी सुनाता था
 
मां रोज जला देती थी ‍दीया
उसे बूढ़े पीपल के पेड़ के नीचे
इस विश्वास से कि बाधाएं दूर रहेंगी
 
रोज चढ़ाती थी जल उस पेड़ पर
कि हम और हमारी संतति सुरक्षित रहेंगे
बांध देती थी कलेवे उस पेड़ के
चारों तरफ कि सर्वशक्तिमान रक्षा करेंगे हमारी
 
हल्ला मचाते थे तमाम पक्षी भी
हमें देखकर जैसे वे भी हमारी प्रार्थना
में शरीक हो रहे हैं
गिलहरी बार-बार हमें देखकर मुस्कराती थी
फिर फुदककर पेड़ पर ऊपर चढ़ जाती थी
 
लेकिन धीरे-धीरे ये सब
एक कहानी में तब्दील हो गया
चिड़ियों का शोर थम-सा गया
गिलहरियों का चलना ठहर-सा गया
 
लोकग‍ीत जो पेड़ के नीचे सुनाई देते थे
गुम से हो गए
जो स्वर प्रार्थना के गीत गाते थे
मौन से हो गए
 
क्योंकि शायद मानव का सौंदर्यबोध
अब परिवर्तित हो गया है
उसे दिखने लगा है सौंदर्य
मनीप्लांट में, कांटेदार कैक्टस
और उन शैवालों में
जो जीवन दे पाने में असमर्थ हैं
 
संभवत: तथाकथित मानव इस युग में
कृत्रिमता को ढो रहा है
और उसका सौंदर्य बोध
भौतिकता के पांवों तले दबा
कहीं सो रहा है।