बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. mujhse milne mat aana

हिन्दी कविता : मुझसे मिलने मत आना....

हिन्दी कविता : मुझसे मिलने मत आना.... - mujhse milne mat aana
सरल मार्ग को चुनना है तो मुझसे मिलने मत आना,
जीवन को सीधा गुनना है तो मुझसे मिलने मत आना।


 
जीवन में संघर्षों को अपनाना बहुत कठिन है काम सखे,
साहस के शूलों को चुनना पुरुषार्थों का अंजाम सखे।
 
जीवन में कायरता हो तो मुझसे मिलने मत आना,
सरल मार्ग को चुनना है तो मुझसे मिलने मत आना।
 
जब भी मुझसे बात करो तो साहस के घेरे में करना,
जब भी आंख मिलाओ मुझसे पलकें नीची मत करना।
 
संघर्षों से मन हिलाता हो तो मुझसे मिलने मत आना,
सरल मार्ग को चुनना है तो मुझसे मिलने मत आना।
 
विषधरों के शहर में जीना है तो विष को पीना सीखो,
मरुस्थलों के हृदय में रहकर अपनी प्यास बढ़ाना सीखो।
 
मृत्यु भय से गर दिल कांपे तो मुझसे मिलने मत आना,
सरल मार्ग को चुनना है तो मुझसे मिलने मत आना।
 
ये भी पढ़ें
क्या सोनम गुप्ता सच में बेवफा है?