गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Kabeer
Written By WD

प्रेम पर कबीर के दोहे : प्रेम गली अति सांकरी

प्रेम पर कबीर के दोहे : प्रेम गली अति सांकरी - Kabeer
प्रेम न बाड़ी ऊपजे, प्रेम न हाट बिकाय !
राजा पिरजा जेहि रुचे, शीश देई लेजाए !!
प्रेम पियाला जो पिये शीश दक्षिणा देय !
लोभी शीश न दे सके,नाम प्रेम का लेय !!
जब मैं था तब गुरु नहीं,अब गुरु हैं हम नाय !
प्रेम गली अति सांकरी, जा में दो न समाय !!
जा घट प्रेम न संचरे,सो घट जान मसान !
जैसे खाल लुहार की,सांस लेतु बिन प्रान !!
 
प्रेमभाव एक चाहिए,भेस अनेक बनाय !
चाहे घर में बास कर ,चाहे बन को जाय !!
कबीरा यह घर प्रेम का,खाला का घर नाहीं,
सीस उतारे भुइं धरे,तब पैठे घर माहीं !!
--संत कबीर साहब