• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. साहित्य आलेख
  4. Narmada Prasad Upadhyay honored with All India Kubernath Rai Award
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (13:03 IST)

नर्मदा प्रसाद उपाध्याय अखिल भारतीय कुबेरनाथ राय पुरस्कार से सम्मानित

Narmada Prasad Upadhyay
मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के द्वारा घोषित कुबेरनाथ राय सम्मान वर्ष २०१८ के लिए हरदा निवासी श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय को उनकी कृति ‘चिनगारी  की विरासत’ के लिए भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।

ललित निबंध के क्षेत्र में यह पुरस्कार संस्कृति एवम पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता तथा सुविख्यात अभिनेता तथा साहित्यकार आशुतोष राणा व संचालक संस्कृति अदिति त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में प्रदान किया गया। पुरस्कार के अंतर्गत रुपए एक लाख की राशि,शाल,श्रीफल तथा प्रशस्ति-पत्र देकर श्री उपध्याय को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्री उपाध्याय पिछले पचास वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। भारतीय कला तथा साहित्य के अंतर्संबंधों पर उनका विशद कार्य है तथा उनकी पचपन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं जिनमें संपादन तथा अनुवाद की कृतियां भी शामिल हैं। उन्हें ब्रिटिश काउंसिल की प्रतिष्ठित फेलोशिप सहित धर्मपाल शोधपीठ तथा शिमेंगर लेडर फेलोशिप जर्मनी भी प्राप्त हुई हैं।

उन्हें कला और साहित्य के क्षेत्र में अनेक सम्मान मिले हैं जिनमें उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान का प्रतिष्ठित कला भूषण सम्मान, मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग का शरद जोशी सम्मान तथा केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा का राहुल सांकृत्यायन हिंदी सेवी सम्मान सम्मिलित है। श्री उपाध्याय वाणिज्यिक कर विभाग में सदस्य कमर्शियल अपील बोर्ड के पद से सेवा निवृत्त होकर वर्तमान में इंदौर में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं।

श्री उपाध्याय वाणिज्यिक कर विभाग में सदस्य कमर्शियल अपील बोर्ड के पद से सेवा निवृत्त होकर वर्तमान में इंदौर में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
कृष्‍ण बलदेव वैद : केबी की मृत्‍यु के बाद मैं बेशर्म दिलचस्‍पी दिखाता हूं