शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. साहित्य आलेख
  4. Hindi sahitya samiti samman
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 जनवरी 2021 (14:17 IST)

चित्रा मुद्गल और बीएल आच्‍छा को 2020 का समिति शताब्‍दी सम्‍मान

चित्रा मुद्गल और बीएल आच्‍छा को 2020 का समिति शताब्‍दी सम्‍मान - Hindi sahitya samiti samman
श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति द्वारा वर्ष 2012 से हिन्दी साहित्य के लिए किए गए समग‘ अवदान के आधार पर दो साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता रहा है।

इसी शृंखला में वर्ष 2020 के शताब्दी सम्मानों की घोषणा समिति में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की।

प्रो. चतुर्वेदी ने बताया कि साहित्यिक स्तर पर प्रदान किए जाने वाले समिति शताब्दी सम्मान से नई दिल्ली की ‘यात साहित्यकार चित्रा मुद्गल एवं सुधी समीक्षक, कवि और व्यंग्यकार बीएल आच्छा सम्मानित होंगे।

समिति के प्रचारमंत्री अरविन्द ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों साहित्यकारों को माह फरवरी 2021 आयोजित सम्मान समारोह में अलंकृत किया जायेगा, जिसमें सम्मान-पत्र के अलावा एक-एक लाख रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि डॉ. आनंदप्रकाश दीक्षित, डॉ. रामदरश मिश्र, डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय, डॉ. विजय बहादुर सिंह, डॉ. श्यामसुन्दर दुबे, रमेश दवे, ज्योत्स्ना मिलन, रमेशचन्द्र शाह, डॉ. कमलकिशोर गोयनका, डॉ. प्रभात कुमार भट्टाचार्य, बलराम, ज्ञान चतुर्वेदी, शिवनारायण, डॉ. जयकुमार जलज, कृष्ण अग्निहोत्री, डॉ. जी. गोपीनाथन वर्धा, पद्मश्री मालती जोशी पूर्व में शताब्दी सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बापू पर कविता: सत्य की राह