मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. winter jokes in Hindi
Written By

रजाई की जगह लिखा लुगाई : इस चुटकुले में आएगा खूब मजा

रजाई की जगह लिखा लुगाई : इस चुटकुले में आएगा खूब मजा - winter jokes in Hindi
रजाई के लिए सर्दी के मौसम में
 
एक लड़का हॉस्टल से
 
अपने पापा को खत लिखता है।
 
लेकिन उसके कुछ शरारती दोस्त
 
रजाई की जगह लुगाई लिख देते हैं 3 इडियट फ़िल्म की तरह, और जब पापा खत पढ़ते हैं तो...
 
आदरणीय पापाजी !
चरण स्पर्श,
मैं यहां ठीक हूं और आशा करता हूं
कि आप लोग सब अच्छे से होंगे
आगे समाचार यह है कि मेरी 'लुगाई'
पुरानी और बेकार हो गई है
और यहां सर्दी अधिक पड़ रही है
अभी दोस्तों की लुगाइयों से काम चल रहा था
लेकिन सर्दी अधिक पड़ने से वे भी अपनी लुगाई
देने में आना कानी करते हैं
मेरे लिए एक लुगाई का इंतजाम कर दो
नई ना ला सको तो बड़े भैया की लुगाई भेज दो
बडे भैया की ना मिले तो मंझले भैया की लुगाई भेज दो
 
सर्दी में बुरा हाल है
दो भाईयों में से किसी एक की लुगाई
जरूर भेज दो।
दोनों में से किसी की भी न भेज सको तो
पैसे भेज दो
मैं यहां किराये की लुगाई ले लूंगा....
 
आपका पुत्र पप्पू
ये भी पढ़ें
बीवी ने कहा सर्दी आ गई है : जोर से हंसा देगा यह जोक