सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

ये आपकी मार्कशीट है : कसम से लोटपोट कर देगा जोक

ये आपकी मार्कशीट है : कसम से लोटपोट कर देगा जोक - Mast jokes in Hindi
एक आदमी काम पर से थक हार कर घर आया।
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा।
 
साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- .... 
आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी: ये नंबर आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
 नालायक है तू नालायक।
पत्नी: अरे आप सुनो तो...
आदमी: तू चुप बैठ। तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
 
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे नंबर लाता है।
लड़का चुपचाप सुनता रहा।
 
पत्नी: अरे सुनो तो...
 
आदमी: तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे।
पत्नी इस बार तेज आवाज में: अरे सुनो पहले। 
 
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है। 
 
फिर भयानक सन्नाटा।