• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. jokes in Indori language
Written By

नींबू 20 के 3, नींबू 20 के 3 : नींबू पर फनी कविता

नींबू 20 के 3, नींबू 20 के 3 : नींबू पर फनी कविता - jokes in Indori language
हाय!
 ये कैसी महंगाई है,
खटाई में पड़ गई, इस बार खटाई है।
 
बीत रही है गर्मी,
शिकंजी सोडे के बिन,
नींबू 20 के 3, नींबू 20 के 3।
 
कभी कचौरियां खाते थे,
10 की 3,
जाने क्या पाप किए,
जो देखने पड़ रहे ऐसे दिन,
भेल भी अब बन रही है, खटास के बिन,
नींबू 20 के 3, नींबू 20 के 3।
 
शकर से डायबिटीज, 
नींबू से डिप्रेशन, हो रिया है,
ये कौन है जख्मों पर,
नमक मल रिया है,
मैं जानना चाहता हूं,
ये क्यूं हो रिया है,
मैं इंतजार में हूं कब आएंगे सस्ते दिन,
नींबू 20 के 3, नींबू 20 के 3।
 
 
ये भी पढ़ें
जलेबी बाई वेबसीरीज पार्ट 2 की कहानी: इश्क का समंदर है और यौवन की रवानी, बड़ी रसभरी है इस जलेबी बाई की कहानी