• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes in hindi
Written By

नाचने वाली बस आ गई.. : यह जोक घंटों आपको लोटपोट करेगा

जोक
जैसलमेर से बीकानेर बस रुट पर....
बीच में एक बड़ा सा गाँव है जिसका नाम है  Nachne... जिसे  'नाचने' कहते हैं ।
 
वहाँ से बस आती है तो लोग कहते हैं कि 
नाचने वाली बस आ गई.. 
 
कंडक्टर भी बस रुकते ही चिल्लाता.. 
"नाचने'' वाली सवारियां उतर जाएं बस आगे जाएगी.."
 
इमरजेंसी में रॉ का एक नौजवान अधिकारी जैसलमेर आया - रात बहुत हो चुकी थी,
वह सीधा थाने पहुंचा और ड्यूटी पर तैनात सिपाही से पूछा - "थानेदार साहब कहां हैं?"
 
सिपाही ने जवाब दिया, "थानेदार साहब 'नाचने' गए हैं.
 
अफ़सर का माथा ठनका उसने पूछा, "डिप्टी साहब कहां हैं..?"
सिपाही ने विनम्रता से जवाब दिया- "हुकुम डिप्टी साहब भी 'नाचने' गए हैं..
 
अफ़सर को लगा सिपाही अफीम की पिनक में है, उसने एसपी के निवास पर फ़ोन किया।
 
एस.पी. साहब हैं?"
 
जवाब मिला, 'नाचने' गए हैं..!!"
 
लेकिन 'नाचने' कहां गए हैं, ये तो बताइए ?"
 
"बताया न, 'नाचने' गए हैं, सुबह तक आ जाएंगे।"
 
कलेक्टर के घर फोन लगाया वहाँ भी यही जवाब मिला, "साहब तो 'नाचने' गए हैं.."
 
अफ़सर का दिमाग़ ख़राब हो गया, ये हो क्या रहा है इस सीमावर्ती ज़िले में और वो भी इमरजेंसी में।
 
पास खड़ा मुंशी ध्यान से सुन रहा था तो वो बोला - "हुकुम बात ऐसी है कि दिल्ली से आज कोई Minister साहब 'नाचने' आए हैं।"
 
इसलिये सब अफसर लोग भी 'नाचने' गए हैं..!
ये भी पढ़ें
चुटकुला तो इसको कहते हैं : old people are not stupid