शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes in hindi
Written By

चलो थोड़ा हंस लें : गधे बनाम इंजीनियर

चलो थोड़ा हंस लें : गधे बनाम इंजीनियर - funny jokes in hindi
एक बड़ी विदेशी कंस्ट्रक्शन कम्पनी को अपने देश के पहाडी़ इलाकों में सड़क बनाने का ठेका मिल गया
उन्होंने नक्शे बनाने शुरू कर दिए सर्वे के दौरान एक देशी ठेकेदार को यह सब करते देख अजीब लगा तो विदेशी ने पूछा आप लोग पहाड़ी इलाकों में सड़क का नक्शा कैसे बनाते हैं? 
 
देशी ठेकेदार बोला हम सब गधे पर चूने की बोरी लाद कर उसमें सुराख़ कर देते हैं और उसे पहाड़ पर छोड़ देते हैं, गधा ऊपर जिस रास्ते से जाता है वहां चूने के निशान देख कर हम समझ जाते यह बेहतर रास्ता है फिर हम वहीं सड़क बनाना शुरू कर देते हैं, विदेशी बहुत परेशान हुआ उसने पुछा आपके यहां सड़क सिविल इंजीनियर नहीं बनाते हैं?
 
देशी ठेकेदार हंस कर बोला जहां गधे नहीं मिलते वहां इंजीनियर ही बनाते हैं...