मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Ek Chutki Sindoor Ki Keemat
Written By

एक चुटकी सिंदूर की कीमत आज जान ही लीजिए... यह जोक आपको शर्तिया गुदगुदाएगा

Ek Chutki Sindoor Ki Keemat Tum Kya Jaano
पत्नी अपने पति को
बार बार बोलती थी :
 
'एक चुटकी सिंदूर की कीमत
तुम क्या जानो बाबू'
 
तो पति ने उसे अपने पास बिठाकर हिन्दी में समझाया :
 
देख…
रसोई राशन Rs 13,000/-
बिजली बिल Rs. 2,500/-
पानी Rs. 1,000/-
बच्चों की स्कूल फीस Rs.12,000/
ट्युशन फीस Rs. 3,000/-
मकान EMI. Rs.17,500/-
मोबाइल खर्च Rs. 1,500/-
मेडिसीन Rs. 1,500/-
पेट्रोल Rs. 2,000/-
अन्य खर्च Rs. 6,000/
 
और ये सब इसलिए कि तेरी मांग में
एक चुटकी सिंदूर भरा है। वरना 10
हजार में मस्त जी रहा होता।
 
इसलिए सुन एक चुटकी सिंदूर की
कीमत कम से कम 60,000/- रु महीना है।
 
आज के बाद चुप रहियो ।।