फनी चुटकुला : सपने सच होते तो....
रानी- मुझे डर लग रहा है, क्योंकि मैंने कल रात एक भयानक सपना देखा। स्वीटी- क्या देखा तूने सपने में। रानी- मैंने देखा कि कोई नाकाब वाला आदमी मेरा पर्स छीन रहा है और लगातार मुझ पर चाकू से वार कर रहा है। मुझे डर लग रहा है, कहीं यह सपना सच न हो जाए। स्वीटी- डर मत, अगर सपने सच होते तो मुझे आज ऑबोर्शन करवाना पड़ता।