• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. हिन्दी कम्प्यूटिंग
  4. Hindi In Mobile
Written By WD

मोबाइल के साथ उन्नति की उड़ान

मोबाइल के साथ उन्नति की उड़ान - Hindi In Mobile
मोबाइल पर हिन्दी के लिए समर्थन आने से हिन्दी वेब जगत को नया विस्तार मिला। मोबाइल के जरिए आज हर जेब में इंटरनेट है और साथ में हिन्दी भी। इंटरनेट के ताजा आँकड़े बताते हैं कि भारत में इंटरनेट के अधिकांश उपयोगकर्ता मोबाइल के द्वारा इसका उपयोग करते हैं।

सस्ता और आसान माध्यम होने के कारण जिस तरह मोबाइल ने हर घर में जगह बनाई, उसी तरह इंटरनेट ने उसका साथ पकड़ा।
आँकड़े यह भी बताते हैं कि मोबाइल इंटरनेट के अधिकांश उपयोगकर्ता भाषाई हैं और वे अपनी भाषा में ही वेबसाइट देखना पसंद करते हैं।

टरनेट पर हिन्दी के आने से इस वर्ग को सबसे अधिक लाभ मिला और वेब पर हिन्दी की आवश्यकता की महत्ता सिद्ध हुई। सन 2018 तक भारत में 50 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता होने का अनुमान है जिसमें से एक बड़ा वर्ग हिन्दी उपयोगकर्ताओं का होगा। मोबाइल पर हिन्दी इंटरनेट से हर भारतवासी का सूचना प्रौद्योगिकी सशक्तीकरण हुआ जो देश के विकास में निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होगा।