शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. पुस्तक-समीक्षा
  4. Book Review
Written By WD

पुस्तक समीक्षा : सोशल नेटवर्किंग- कल और आज

पुस्तक समीक्षा : सोशल नेटवर्किंग- कल और आज - Book Review
प्रीति सोनी 
 
सोशल नेट‍वर्किंग और सोशल मीडिया जैसे सरल लेकिन विस्तारित विषय को आसानी से समझने के लिए सोशल नेटवर्किंग कल और आज नामक यह किताब काफी सहायक है। सामान्यत: सोशल मीडिया पर अब तक लिखी गई किताबों में हिन्दी भाषा की किताबों की काफी कमी देखी जाती है, जिससे हिन्दी भाषी वर्ग इससे जुड़ी सूचनाओं, जानकारियों एवं नए शोध के बारे में नहीं जान पाता। ऐसे में यह किताब हिन्दी में जानकारी के लिए बेहतर विकल्प साबित होती है। 

वर्तमान में समाज का हर वर्ग सोशल मीडिया पर सक्रिय है, परंतु उसे सोशल मीडिया के हर पहलु के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। लेखक राकेश कुमार द्वारा इस किताब के माध्यम से समाज तक सोशल नेटवर्किंग की आवश्यक छोटी-बड़ी जानकारियां पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया है, जिसमें सोशल नेटवर्किंग साइट्स और मीडिया के वर्गीकरण से लेकर उसके इतिहास, विकास और उपयोगिता को बताया है। 
 
इस किताब में पाठकों को साल 2012 तक विश्व की तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके अलावा भारत में नेटवर्किंग साइट्स और उनकी विभिन्न वर्तमान स्थितियों को भी इसके द्वारा विस्तार से समझाया गया है। लेखक ने पाठकों को सोशल नेटवर्किंग, इंटरनेट, ई-पोर्टल के बारे में बताने के साथ ही इनके जरिए किए जाने वाले अपराध और उनके तरीकों पर भी प्रकाश डाला है। 
 
वर्तमान में सोशल मीडिया द्वारा जाने-अनजाने में होने वाले अपराधों व उनकी विभि‍न्न धाराओं पर भी इस किताब में चर्चा की गई है, साथ ही उनके लिए बनाए गए कानून और सजा के प्रावधान को भी पाठकों के संज्ञान में लाया गया है। इसके लिए अब तक आईटी कानून और सूचना प्रौद्योगिकी कानून बनाए गए हैं। आईटी एक्ट की धारा 66 ए को विस्तार से बताते हुए, लेखक ने इन अपराधों के लिए सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और स्वच्छंदता में अंतर स्पष्ट करते हुए समझाया है ।
किताब में इंटरनेट और नेटवर्किंग साइट्स के प्रोटोकॉल हेतु उपयोग किए जाने वाले शॉर्ट फॉर्म्स और वेबसाइट्स के विभिन्न प्रकारों से भी पाठकों को अवगत कराया गया है। अंत में राकेश कुमार ने अपने शोध की संदर्भ सामग्री का भी स्पष्ट ब्यौरा दिया है। कुलमिलाकर सोशल नेवर्किंग कल और आज ... सामान्य तौर पर नेटवर्किंग से जुड़ी तमाम आवश्यक जानकारियां पाठकों तक सरलता से पहुंचाती है, और इन्हें हिन्दी में संजोना एक सराहनीय प्रयास है। 
 
पुस्तक :  सोशल नेटवर्किंग - कल और आज 
लेखक : राकेश कुमार 
प्रकाशन : RIGI Publication 
मूल्य  : 150 रुपए