सेक्स तो एंजोय करती हूं, लेकिन...
-डॉ. महेश नवाल
प्रश्न : मैं 35 साल की विवाहित महिला हूं। मैं अपने पति के साथ सेक्स तो एंजोय करती हूं, लेकिन पूरी तरह क्लाइमेक्स पर नहीं पहुंच पाती और यदि क्लाइमेक्स पर आती भी हूं तो काफी देर मैं। यह कोई बीमारी है या सामान्य समस्या कृपया उचित मार्गदर्शन दें।
उत्तर : चरमसुख पर नहीं पहुंच पाने की समस्या महिलाओं में आम है। आप अपने पार्टनर से अपनी समस्या के बारे में खुलकर चर्चा करें और उसे बताएं की आप क्लाइमेक्स तक नहीं पहुंच पातीं। संभोग से पहले फोरप्ले में ज्यादा समय बिताएं। इसके साथ ही अपने पार्टनर को यह भी बताएं कि आपको किन क्रियाओं से ज्यादा आनंद और संतुष्टि की अनुभूति होती है। दूसरी ओर पुरुष को भी अपनी पार्टनर से इस बारे में चर्चा करना चाहिए कि वह उसे संतुष्ट कर पा रहा है अथवा नहीं क्योंकि आमतौर पर ऐसा होता है कि पुरुष स्खलित होने के बाद करवट बदलकर सो जाते हैं। उन्हें अपनी पार्टनर की चिंता नहीं रहती। यदि आपका पार्टनर आपकी इच्छानुसार आपको संतुष्ट करने में सफल होता है तो ठीक है अन्यथा आपको सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह लेनी चाहिए।