• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. unlock
Written By

Unlock 1.0 : धार्मिक स्थल पर जाते समय इन बातों का रखें ख्याल

Unlock 1.0 : धार्मिक स्थल पर जाते समय इन बातों का रखें ख्याल - unlock
कोरोना ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। दिनचर्या में आए बदलाव से घर से बाहर निकलते समय सावधानियां जरूरी हैं और इन सभी बातों का हमें ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि आपकी सुरक्षा आपके स्वयं के हाथों में है। जब भी आप अपने घर से किसी काम के लिए बाहर निकलते हैं, तो आप उन सभी जरूरी बातों का ध्यान रखते हैं, जो आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं।
 
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ऑनलाक के पहले चरण में धार्मिक स्थल खोले जाएंगे और ऐसे समय में विशेष सावधानी की जरूरत है। तो आइए जानते हैं कि किन-किन बातों का आपको इस दौरान ध्यान रखना जरूरी है।
 
उचित दूरी का रखें ख्याल
 
धार्मिक स्थल पर आपको एक उचित दूरी का ख्याल रखना जरूरी है। आप लाइन में खड़े रहने पर यह जरूर ध्यान रखें कि आपने दूरी बनाए रखी है।
 
मास्क लगाएं
 
धार्मिक स्थल पर भीड़भाड़ होती है, ऐसे में मास्क लगाना न भूलें। घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं।
 
किसी भी चीज को न छुएं
 
धार्मिक स्थल में प्रवेश करने के बाद किसी भी चीज को न छुएं। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। लेकिन ध्यान रहे, जब आप सैनिटाइजर का इस्तेमाल करेंगे तो आपको आग से दूर रहना है, जैसे आरती लेते समय इस बात का ध्यान रखें।
 
भीड़भाड़ से दूर रहें
 
अगर आप देख रहे कि मंदिर के अंदर काफी लोग जमा हैं, तो वहां उनसे दूरी बनाए रखें और जल्दबाजी करने से बचें।
 
मूर्तियों को न छुएं
 
मंदिर में मूर्तियों का न छुएं। दूर से ही भगवान के दर्शन करना इस वक्त उचित है। इसलिए ध्यान रहे कि आप दूर से भी दर्शन कर सकते हैं और इसमें लापरवाही न करें।
 
आसन घर से लेकर जाएं
 
जब आप मंदिर जाएं तो इस बात का ध्यान रखे की आपको आसन घर से ही ले जाना है।