शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Tattoos

टैटू : फैशन से सेहत की परेशानी तक(देखें वीडियो)

टैटू : फैशन से सेहत की परेशानी तक(देखें वीडियो) - Tattoos
फैशन में कपड़े और ऐसेसरीज् भले ही बदलते रहें लेकिन एक ट्रेंड है जो कभी नहीं बदलता और फैशन में हमेशा इन ही रहता है। आजकल फिल्म के अभिनेता-अभिनेत्री से लेकर आजकल के युवाओं के लिए  टैटूज आम होता जा रहा है। पारंपरिक गुदना की जगह अब फैशनेबल टैटूज ने ले ली है। आइए हम जानते हैं कि क्या टैटूज आपकी सेहत, त्वचा  और यहां तक कि करियर के लिए भी  हानिकारक हो सकते हैं। जानिए क्या कहते हैं  टैटूज आर्टिस्ट और डॉक्टर्स -  


 

 
देखिए वीडियो - 
जी हां हम बात कर रहे हैं टैटू की जो इस समय बेहद प्रचलन में है और वेस्‍टर्न स्‍टाइल में हो या ट्रेडिशनल.... खूब पसंद किए जाते हैं।  भले ही टैटू फैशन के में हो लेकिन इसके कुछ दुष्‍परिणाम भी हैं जो सावधानी न रखने पर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। डॉक्‍टर्स के अनुसार टैटू बनवाने से-स्किन एलर्जी, स्‍किन इंफेक्‍शन, हेपेटाइटिस बी, हैपेटाइटिस सी के साथ एड्स का भी खतरा होता है बता रहे हैं  विशेषज्ञ डॉ. अनिल के.गर्ग जानिए टैटूज के खतरे - 
 
 
 
डॉक्‍टर्स के अनुसार कुछ सावधानियां रखकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है और आपको यह जानकारी भी देते चलें कि अगर आप फौज या पुलिस में जाना चाहते हैं तो यह टैटूज आपके करियर में बाधा बन सकते हैं । लेकिन इन्हें आप योग्य चिकित्सक की मदद से  अपनी स्‍किन से हटा भी सकते हैं जानते हैं कैसे- 
 

 
टैटू बनवाते वक्‍त रखें यह सावधानियां- 
 
1 टैटू बनाते वक्‍त डिस्‍पोजेबल निडिल का प्रयोग किया जाए  
2 डाई या इंक की क्‍वॉलिटी उच्‍च हो  
3 बनाने वाले ने हाथ में दस्‍ताने पहने हों 
4 पहले इंक से टेस्‍ट पेच करवाएं, दो घंटे बाद कोई एलर्जी हो तो न करवाएं  
5 टैटू बनवाने के बाद हर दो महीने में डॉक्‍टर से बीमारियों के टेस्‍ट करवाते रहें।