• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Hanuman Chalisa Health Benefit
Written By

हनुमान चालीसा से पाएं, सेहत के 5 फायदे

हनुमान चालीसा से पाएं, सेहत के 5 फायदे - Hanuman Chalisa Health Benefit
भले ही आपको यह जानकर जरा अजीब लगे, लेकिन हनुमान चालीसा सिर्फ आपकी आस्था और धर्म से संबंधित नहीं है बल्कि आपकी शारीरिक और मानसिक समस्याओं को खत्म करने में बेहद प्रभावशाली है। जानिए हनुमान चालीसा पाठ से हो सकते हैं सेहत के कौन से 5 फायदे -  
 
1 हनुमान चालीसा का पाठ आपको डर और तनाव से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर है। किसी भी प्रकार की समस्या या अनजाने में उपजा तनाव भी हनुमान चालीसा पाठ से दूर हो सकता है।
 
2 हर प्रकार की बीमारी को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ एक उत्तम उपाय है। हनुमान चालीसा का जाप करने से हर परेशानी और बीमारी का उपचार संभव है। इसके लिए प्रतिदिन या फिर मंगलवार और शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ सर्वोत्तम है।


3 हनुमान चालीसा में बजरंग बली की इस प्रकार स्तुति की गई है उससे न केवल आपका डर एवं तनव दूर होता है बल्कि आपके अंदर आत्मविश्वास का संचार भी होता है।
 
4 हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या के दाता कहा जाता है, इसलिए हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करना आपकी स्मरण शक्ति और बुद्ध‍ि में वृद्ध‍ि करता है।  साथ ही आत्मिक बल भी मिलता है। 
 
5 हनुमान चालीसा वर्णन के अनुसार इसका नित्य पठन करने से किसी प्रकार की शारीरिक बाधा या जैसे- भूत, प्रेत संबंधित व्याधियां नहीं होती और आप मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।