गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Digital Detox Tips health tips lifestyle management tips
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (11:44 IST)

स्वास्थ्य सुधारने के लिए डिजिटल डिटॉक्स क्यों है जरूरी? जानें इसकी ये बेहतरीन टिप्स

स्क्रीन एडिक्शन से बचने के लिए डिजिटल डिटॉक्स से करें अपनी जिंदगी को रीफ्रेश

Digital Detox Tips
Digital Detox Tips
Digital Detox Tips : डिजिटल युग में, हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन, सोशल मीडिया, ईमेल, और मोबाइल ऐप्स पर निर्भर हो गया है। दिन-रात स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रहना हमें मानसिक और शारीरिक थकान दे सकता है, साथ ही यह तनाव और चिंता का कारण भी बन सकता है। ऐसे में डिजिटल डिटॉक्स यानी डिजिटल दुनिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना बहुत फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ आसान डिजिटल डिटॉक्स टिप्स जो आपके स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए मददगार साबित होंगे। 
 
1. स्क्रीन-फ्री टाइम टेबल सेट करें
अपने दिन का एक निश्चित समय ऐसा तय करें जब आप स्क्रीन से दूर रहें। चाहे वह सुबह का वक्त हो या रात का, इसे अपने रूटीन में शामिल करें। इस दौरान फोन, लैपटॉप, टीवी सब कुछ बंद रखें और खुद को रिचार्ज होने दें।
 
2. सोशल मीडिया से दूरी बनाएं 
सोशल मीडिया हमें किसी न किसी तरीके से प्रभावित करता है। दिन में एक बार खुद से पूछें कि क्या सोशल मीडिया पर इतना समय देना जरूरी है? हफ्ते में एक या दो दिन सोशल मीडिया फ्री रखें। यह मानसिक तनाव को कम करने में मदद करेगा।
 
3. नो-फोन एरिया बनाएं 
घर में कुछ जगहें ऐसी तय करें जहां फोन का उपयोग न करें, जैसे डाइनिंग टेबल, बेडरूम या वर्कस्पेस। इससे आप परिवार और खुद के साथ ज्यादा समय बिता पाएंगे, जो मानसिक शांति में योगदान देगा।
 
4. नोटिफिकेशन बंद करें
फोन के नोटिफिकेशन हर वक्त आपका ध्यान भटकाते रहते हैं। अनावश्यक ऐप्स के नोटिफिकेशन बंद कर दें। अपने फोन को 'डू नॉट डिस्टर्ब' मोड में डालें, खासकर काम के समय या जब आप आराम कर रहे हों।
 
5. प्रकृति से जुड़ें
डिजिटल डिवाइसेज से दूर होकर प्रकृति के करीब जाएं। बाहर घूमने जाएं, बागवानी करें, योग करें या ध्यान लगाएं। ये गतिविधियां आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाएंगी और शरीर को रिफ्रेश करेंगी।
 
6. डिजिटल डिटॉक्स डे प्लान करें
हफ्ते में एक दिन ऐसा तय करें जब आप पूरे दिन डिजिटल उपकरणों से दूर रहें। इस दिन का उपयोग किताबें पढ़ने, परिवार और दोस्तों से मिलने, या खुद के लिए समय निकालने में करें।
 
7. स्क्रीन टाइम ट्रैकिंग ऐप्स का उपयोग करें
कई ऐप्स आपके स्क्रीन टाइम को ट्रैक करने में मदद करते हैं। जैसे कि 'स्क्रीन टाइम' (iOS), 'डिजिटल वेलबीइंग' (Android), और अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स। इनकी मदद से आप समझ पाएंगे कि आप कितने समय तक किस ऐप का उपयोग कर रहे हैं और उस पर नियंत्रण रख सकते हैं।
 
8. रात को सोते समय फोन को दूर रखें
फोन को अपने बिस्तर से दूर रखें ताकि नींद के समय आपके पास डिजिटल डिवाइसेज न हों। इससे आपकी नींद की गुणवत्ता में सुधार होगा, और अगला दिन आपके लिए ज्यादा ऊर्जावान रहेगा। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें
National Unity Day : 31 अक्टूबर को नेशनल यूनिटी डे, जानें 10 खास बातें