सुपरफूड 'देसी घी' के इस्तेमाल के 5 घरेलू नुस्खे
देसी घी में कई पोषक तत्व होते है जिस वजह से यह शरीर की कमजोरी को दूर करता है और शरीर में ताकत बढ़ाता है। इसलिए इसे सुपरफूड भी कहा जाता है। आइए, जानते हैं देसी घी के कुछ बेहद काम के घरेलू नुस्खे -
1. आयुर्वेद के मुताबिक रोज घी खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।
2. आंखों में जलन या खुजली होने पर घी की एक बूंद आंखों में डाल सकते हैं। बशर्ते घी शुद्ध हो। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि घी गर्म न हो।
3. जब आंखों में स्ट्रेस महसूस हो, थकी-थकी लग रही हों और आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हों, तब एक बूंद देसी घी लगाकर हल्के हाथ से गोलाई में मालिश करें। इससे आपके आंखों के नीचे के काले काले घेरे हल्के होते जाएंगे।
4. त्वचा के जलने पर घी लगा सकते हैं। ये शरीर पर आई सूजन को भी खत्म करता है।
5. खांसी हो तो ऐसे में एक चम्मच गुनगुना घी पी लें या फिर इसके साथ तुलसी का रस मिक्स कर लें। इससे आपको जल्द ही खांसी में राहत मिलेगी।