सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात चुनाव
  4. Once again ED raids IAS, leaders and businessmen houses in Chhattisgarh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (16:33 IST)

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर IAS, नेता और कारोबारियों के घर ED की दबिश

Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज शु्क्रवार सुबह-सुबह एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई जिलों में ईडी की टीम पहुंची है। ईडी ने एक बार फिर IAS अधिकारी, राजनेता और व्यापारियों के घर को खंगालना शुरू कर दिया है। टीम के साथ सीआरपीएफ जवानों के साथ अधिकारियों की टीम निवास पर मौजूद है।
 
बताया जा रहा है कि आज सुबह 4 बजे छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम रायपुर दुर्ग बिलासपुर में दबिश दी है जिसमें IAS पी. अंबलग्न के रायपुर और दुर्ग निवास पर ED का छापा मारने पहुंची है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के खनिज एवं बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के घर ईडी छानबीन कर रही है।
 
इसके साथ ही स्वतंत्र जैन और कारोबारी विपुल पटेल के रायपुर और बिलासपुर स्थित निवास पर ईडी की रेड जारी है। टीम के साथ सीआरपीएफ जवानों के साथ अधिकारियों की टीम निवास पर मौजूद है।
 
Edited by: Ravindra Gupta