सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujrat election : Rahul arracks modi
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2017 (10:07 IST)

राहुल ने मोदी से पूछा, क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे...

राहुल ने मोदी से पूछा, क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे... - Gujrat election : Rahul arracks modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर करारा हमला किया। राहुल ने नए घर संबंधी वादे पर मोदी को घेरते हुए सवाल किया कि प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?
 
उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बने हुए हैं तो कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने चुनावी कमान संभाल रखी है। 
ये भी पढ़ें
हाफिज सईद की रिहाई मूर्खतापूर्ण है : तुलसी गबार्ड