भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेज बोर्ड मुंबई
सहायक प्रबंधक (राजभाषा) ग्रेड ए के पद हेतु आवेदन आमंत्रित। कुल रिक्तियाँ : 12आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। शैक्षणिक योग्यता : स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में अँगरेजी/ हिन्दी के साथ हिन्दी/ अँगरेजी में द्वितीय श्रेणी की स्नातकोत्तर डिग्री। आवेदन की अंतिम तिथिः 3 मार्च 08आवेदन कहाँ करें : महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, सर्विसेज बोर्ड, पोस्ट बैग नं. 4618, मुंबई सेंट्रल, डाक कार्यालय मुंबई।