एग्जीबिशन डिजाइनिंग में करियर
-
जयंतीलाल भंडारीवर्तमान समय में विभिन्न उत्पादों को बेचने के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी अधिक बढ़ गई है कि बाजार में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए उत्पादक को उत्पाद को स्वयं ही प्रमोट या प्रदर्शित करना पड़ रहा है। अब यदि उत्पादक द्वारा व्यक्तिगत रूप से ग्राहकों से संपर्क स्थापित किया जाए तो इससे वक्त एवं पैसे दोनों की बहुत अधिक बरबादी होती है और अपेक्षित लाभ भी नहीं मिल पता है, लेकिन ट्रेड, फैशन, टूरिज्म, हैरिटेज, टेक्नोलॉजी एग्जिबिशन (प्रदर्शनियों) के माध्यम से एक ही स्थान पर लाखों उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित किया जा सकता है तथा उन्हें उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित भी किया जा सकता है।
एग्जिबिशन डिजाइनर वह व्यक्ति होता है जो पूरी एग्जिबिशन को सजाता एवं संवारता है जिससे उपभोक्ता प्रदर्शित उत्पादों की ओर आकर्षित हो सकें। यदि आपमें अच्छी कल्पनाशक्ति तथा सृजनात्मकता है तो एग्जिबिशन डिजाइनर बनकर आप अपना भविष्य संवार सकते हैं। एग्जिबिशन डिजाइनिंग को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जिससे उम्मीदवार इस क्षेत्र की बारीकियों को बेहतर ढंग से समझ सके। इस क्षेत्र में अच्छी कामयाबी हासिल करने के लिए कल्पनाशील तथा सृजनशील होना बहुत आवश्यक है।
संवाद दक्षता, अपने विचारों को कला के रूप में प्रस्तुत करने की क्षमता होना, तत्काल निर्णय लेना, प्रभावशाली व्यक्तित्व होना, आत्मविश्वास के गुण आदि इस क्षेत्र में करियर बनाने हेतु आवश्यक हैं। एग्जिबिशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करिअर बनाने हेतु ड्राइंग तथा स्केचिंग में रुचि होना बेहद जरूरी है।