• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. मोदी फैक्टर
Written By WD

मोदी बोले, कांग्रेस को अपना अंत नजर आया

नरेन्द्र मोदी
डुमरियागंज। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा...
FILE

* मोदी ने की मतदान करते हुए कहा, पहले मतदान फिर जलपान।
* एक ही मंत्र, जोड़ों और विकास करो।
* जूता पॉलिश करने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है।
* हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलकर गरीबी से लड़ें।
* अपनों से नहीं गरीबी से लड़ना होगा।
* मैंने राजीव गांधी का अपमान नहीं किया, सच बताया।
* मेरी राजनीति नीचे स्तर की नहीं है।
* नीच होने का ताना मारना बंद हो।
* नीची जाति में पैदा होना गुनाह नहीं।
* मुझे जीतनी गालियां देनी हैं दे दीजिए, लेकिन मेरे निचली जाति के भाई-बहनों को कुछ मत कहिए।
* मैं नीच जाति में पैदा हुआ, मेरा सपना है एक भारत, श्रेष्ठ भारत।
* हमारी जाति नीची, लेकिन सपने ऊंचे।
* मुझे बार-बार गालियां दी गईं चाय बेचने वाला।
* हमारी जाति को लेकर कांग्रेस गाली दे रही है।
* इस चुनाव के बाद इतिहास बन जाएगी परिवार की राजनीति।
* कांग्रेस को अपना अंत नजर आया।