रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. मोदी फैक्टर
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 13 मई 2014 (08:34 IST)

मोदी को मिला संगमा का साथ

मोदी को मिला संगमा का साथ -
FILE
अहमदाबाद। आगामी 16 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले राकांपा के पूर्व नेता पी ए संगमा ने सोमवार को नरेन्द्र मोदी से यहां मुलाकात की और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को पूर्वोत्तर क्षेत्रीय राजनैतिक मोर्चा (एनईआरपीएफ) का समर्थन देने की घोषणा की।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष संगमा ने अपनी बेटी और सांसद अगाथा संगमा के साथ मोदी से गांधीनगर में उनके आवास पर मुलाकात की।

मोदी को एनईआरपीएफ का समर्थन देने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनने के एक कदम करीब हैं। संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष हैं। (भाषा)