• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. लोकसभा चुनाव 2014
  3. लोकसभा चुनाव महारथी
  4. मीनाक्षी नटराजन : प्रोफाइल
Written By WD

मीनाक्षी नटराजन : प्रोफाइल

Meenakshi Natarajan | मीनाक्षी नटराजन : प्रोफाइल
FILE
मंदसौर (मध्‍यप्रदेश) की वर्तमान सांसद मीनाक्षी नटराजन का जन्‍म 23 जुलाई 1973 में नागदा में हुआ था। मीनाक्षी ने होल्‍कर साइंस कॉलेज इंदौर से जैव रसायन विज्ञान से स्‍नातकोत्‍तर की डिग्री हासिल की है और देवी अहिल्‍या यूनिवर्सिटी, मध्‍यप्रदेश से वकालत की डिग्री भी प्राप्‍त की है। मीनाक्षी नटराजन 1999 से 2002 तक एनएसयूआई की अध्यक्ष रही। 
 
2002 से 2005 तक वे मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं। 2008 में राहुल गांधी ने मीनाक्षी नटराजन को एआईसीसी का सेकेटरी चुना गया। 2009 में मीनाक्षी नटराजन मंदसौर सीट से लोकसभा के लिए चुनी गईं। मीनाक्षी ने भाजपा के कद्दावर नेता डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे को 30 हजार वोटों से हराया। लक्ष्मीनारायण पांडे 197 से इस सीट से लगातार जीत रहे थे।  

मीनाक्षी कार्मिक, पेंशन मामले, विधि एवं न्‍याय समितियों की सदस्‍य रहीं। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के सुधीर गुप्ता से मंदसौर सीट से करीब 30 हजार वोटो से हार मिली।