मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
Written By WD

डॉ. भागीरथ प्रसाद : प्रोफाइल

डॉ. भागीरथ प्रसाद : प्रोफाइल -
FILE
कांग्रेस को झटका देते हुए डॉ. भागीरथ प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में डॉ. प्रसाद को भिंड से पार्टी का प्रत्‍याशी बनाया था।

डॉ. प्रसाद मध्‍यप्रदेश के 1975 बैच के आईएएस रहे हैं और नौकरी के बाद वे 2 साल तक इंदौर के देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय के कुलपति भी रहे।

डॉ. प्रसाद सिर्फ चर्चित प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं। राजनीतिक महत्‍वाकांक्षा के चलते वे कुलपति का पद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और भिंड से चुनाव लड़ा। वे 2009 में भिंड से भाजपा के अशोक छविराम अर्गल से सिर्फ 18886 वोटों से हारे थे। डॉ. प्रसाद की पत्‍नी मेहरुन्निसा परवेज हिन्दी की ख्‍यात लेखिका हैं।