शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. आप फैक्टर
Written By WD
Last Modified: वाराणसी , गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (09:21 IST)

वाराणसी में सोमनाथ भारती की पिटाई

वाराणसी में सोमनाथ भारती की पिटाई -
FILE
वाराणसी। वाराणसी में आम आदमी पार्टी के विरोध का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे सोमनाथ भारती की कुछ लोगों ने यहां जमकर पिटाई कर दी।

बुधवार को एक टीवी कार्यक्रम में कुछ लोगों ने आप नेता सोमनाथ भारती पर हमला कर दिटा और जमकर उनकी पिटाई की गई। आरोप है कि सोमनाथ के साथ मारपीट भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है।

सोमनाथ के साथ ही उनके ड्राइवर की भी पिटाई की गई। उनकी कार पर भी हमला किया गया और शीशे चकनाचूर कर दिए गए।

उल्लेखनीय है कि मोदी के खिलाफ केजरीवाल ने बुधवार को ही वाराणसी से नामांकन भर दिया है। मोदी आज यहां से अपना पर्चा दाखिल करेंगे।