• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. आप फैक्टर
  6. थप्पड़ खाकर ''भगवान'' हो गए केजरीवाल...
Written By भाषा

थप्पड़ खाकर 'भगवान' हो गए केजरीवाल...

अरविन्द केजरीवाल
FILE
नई दिल्ली। अरविन्द केजरीवाल थप्पड़ कांड में नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को जिस ऑटो ड्राइवर लाली ने दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री को थप्पड़ मारा था, आज उसकी ही नजर आप नेता भगवान बन गए हैं।

लाली केजरीवाल से क्या मिले, कुछ ही घंटों में उनका आक्रोश आंसुओं में धुल गया। जिन्हें वह धोखेबाज जैसे विशेषण से नवाज रहे थे, वही केजरीवाल अब भगवान हो गए हैं। लाली ने कहा कि मैं कल की घटना के लिए माफी मांगता हूं। केजरीवाल मेरे भगवान हैं। वे मेरे हीरो नंबर वन हैं।

ऑटो ड्राइवर लाली ने कहा कि केजरीवाल गरीबों के मसीहा हैं, अन्नादाता हैं। मेरे परिवार का समर्थन आम आदमी पार्टी और झाड़ू के साथ ही रहेगा। लाली ने कहा कि केजरीवाल के रहते मेरा कभी चालान नहीं बना।

क्या बोले कांग्रेस और भाजपा... पढ़ें अगले पेज पर....



भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि लगता है कि थप्पड़ कांड पूरी तरह प्रायोजित और सुनियोजित था। केजरीवाल पहले थप्पड़ लगवाते हैं फिर सहानुभूति हासिल करने के लिए हमलावर के घर जाते हैं। धरना देते हैं। केजरीवाल के बयान पर सवाल उठाते हुए मल्होत्रा ने कहा कि यदि कोई साजिश कर रहा है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। इस बार का चुनाव बहुत ही अजीब है।

दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस के नेता हारून यूसुफ ने कहा कि यदि वाकई ऐसा कुछ हुआ है तो मैं इसकी निंदा करता हूं, लेकिन ऐसा लगता है कि सब कुछ पूर्व नियोजित था।