रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. आप फैक्टर
Written By भाषा

जेल से ही चुनाव लड़ेंगे आप प्रत्याशी चीमा

जेल से ही चुनाव लड़ेंगे आप प्रत्याशी चीमा -
FILE
देहरादून। जेल में बंद नैनीताल सीट से आप प्रत्याशी बल्ली सिंह चीमा ने जमानत लेने से इंकार कर दिया और कहा कि वह हल्द्वानी जेल से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां पर उनके खिलाफ कथित रूप से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज है।

अधिकारियों द्वारा कथित रूप से उनका प्रचार वाहन जब्त कर लने के खिलाफ रूद्रपुर में एसएसपी शिविर कार्यालय के बाहर 22 अप्रैल को धरने पर बैठने के कारण चीमा और उनके दो सहयोगियों को जेल भेज दिया गया था।

अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चीमा ने आरोप लगाया कि वाहन के इस्तेमाल को लेकर आवश्यक अनुमति लिए जाने के बावजूद उनका प्रचार वाहन जब्त कर लिया गया। (भाषा)