सेमसंग ने लांच किया गैलेक्सी नोट 8
साउथ कोरियाई कंपनी सेमसंग ने गैलेक्सी नोट 8 लांच किया है। गैलेक्सी नोट 8 एपल के आईपैड मिनी से टक्कर लेते हुए लांच किया है। गैलेक्सी नोट 8.0 गूगल एंड्राइड सॉफ्टवेयर पर रन करता है इसकी खासियत यह है कि इसमें यूजर्स एक साथ कई एप्लिकेशन्स साथ चला सकते हैं। जानते हैं खूबियां स्क्रीन : 8 इंच टीएफटी डिस्प्ले 1280 x 800p रिज्योल्यूशन। ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्राइड 4.1.2 (जैली बिन) प्लेटफॉर्म। कैमरा : फ्रंट कैमरा 5 मैगापिक्सल, 1.3 मैगा पिक्सल सेकंडरी रियर कैमरा। प्रोसेसर : 1.6 गीगाहर्टझ ए9 क्लाड कोर प्रोसेसर2
जीबी रैम मैमोरी : 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज 64
जीबी तक एक्पांडेबल बैटरी : Li-ion 4,600mAh batteryअन्य खूबियां : वाईफाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी। (
चित्र सौजन्य : सेमसंग डॉट कॉम)