फ्रेंडशिप-डे पर दें दोस्तों को तोहफा
फ्रेंडशिप-डे : दोस्ती को यादगार बनाने का दिन
फ्रेंडशिप-डे यानी दोस्ती के इहजार और अपनी दोस्ती को यादगार बनाने का दिन। इस दिन को यंगस्टर्स अपने दोस्तों के साथ पूरा दिन मौज-मस्ती में गुजारेंगे। वहीं कई लेट नाइट पार्टी, तो कुछ स्वीट एंड सिंपल तरीके से अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ लंच या डिनर कर फ्रेंडशिप-डे सेलिब्रेट करेंगे। इसके अलावा पिकनिक स्पॉट्स में फ्रेंडशिप-डे कम वेलेंटाइन-डे के नजारे आम रहेंगे।इंटरनेशनल फ्रेंडशिप-डे यानी अगस्त के पहले रविवार को पिकनिक स्पॉट्स हो या फिर पार्क और रेस्टोरेंट दोस्तों से गुलजार रहेंगे। प्रेमी युगलों के लिए भी यह दिन मुंह मांगी मुराद बन कर आएगा। हाथों में गुलाब लिए हैपी फ्रेंडशिप-डे कहते हुए युवा जोड़ें एक-दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर अपनी दोस्ती या यूं कहें कि प्यार का इजहार भी करेंगे।
जो दोस्त मिल नहीं पाएंगे वे एक-दूसरे को एसएमएस कर फ्रेंडशिप डे की बधाई देंगे। इन सबमें मोबाइल कंपनियां भी इसमें पीछे नहीं हैं। तकरीबन सभी मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को मैसेज भेज फ्रेंडशिप डे की बधाई देंगे। इसके अलावा इंटरनेट की सभी प्रमुख साइटों पर फ्रेंडशिप डे से संबंधित ढेरों मैसेज व ग्रीटिंग्स उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करेंगे। साइबर कैफे में भी युवाओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई।
फ्रेंडशिप बैंड और ग्रीटिंग कार्ड :-