कौन होगा आपका बेस्ट फ्रेंड, लग्न एवं राशि से जानें
फ्रेंडशिप डे 2013
Friendship Day 2013बेस्ट फ्रेंड यानी अच्छा दोस्त। आज के जमाने में अच्छा दोस्त मिलना जरा-सा मुश्किल है। अच्छे दोस्त वह होते हैं, जो हर समय एक दूसरे की सहायता करें। धन जरूरी नहीं सलाह, सांत्वना, सहयोग सुख-दुख में साथ दें। जैसे कृष्ण ने सुदामा के प्रति दोस्ती निभाई थी। सच्चे दोस्त का साथ मिल जाए तो फिर क्या बात है।आइए जानते हैं एस्ट्रॉलॉजी क्या कहती है किससे अपनी दोस्ती निभाएं और किससे दूरी बनाएं- आपकी मेष राशि है तो आप धनु राशि वालों को अपना मित्र बना सकते हैं, यह मित्रता अति लाभकारी रहेगी। सिंह लग्न व धनु लग्न वाले मित्र भी आपके लिए शुभ होगें।
वृषभ राशि वालों के लिए मकर राशि वाले सच्चे दोस्त रहेंगे। कन्या लग्न व मकर लग्न वाले सच्चे मित्र होंगे। मिथुन राशि से आपकी कम निभेगी।