ऐसे करें अपने दोस्तों को खुश...
हमें तन्हाई का कोई साथी चाहिए, खुशियों का कोई राजदार चाहिए और गलती पर प्यार से डांटने-फटकारने वाला चाहिए। यदि यह सब खूबी किसी एक व्यक्ति में मिले तो निसंदेह ही वह आपका दोस्त होगा। वही दोस्त, जिसके रिश्ते में कोई स्वार्थ या छल-कपट नहीं है, बल्कि आपकी केयर और भले की भावना है। अब दोस्ती के इस नाजुक रिश्ते में खुशियों के रंग लेकर दोस्तों का त्योहार 'फ्रेंडशिप डे' आया है। यह त्योहार सभी गिले-शिकवे भूल दोस्ती के रिश्ते को विश्वास व अपनत्व की डोर से मजबूत करने का दिन है। इस दिन हर दोस्त बेसब्री से अपने दोस्त के बधाई संदेश, हाल-चाल, फोन कॉल्स व उपहारों का इंतजार करता है।
यूं तो यह रिश्ता किसी उपहार या औपचारिकता का मोहताज नहीं होता क्योंकि यह एक आपसी समझ का रिश्ता है, जो दुनियादारी के उसूलों से परे हैं परंतु स्मृति स्वरूप व खुशी-खुशी यदि दोस्त हमें कुछ देता है तो वो तोहफा हमारे लिए एक यादगार तोहफा बन जाता है।यदि आप भी इस दिन अपने दोस्त को सरप्राइज देना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ आसान से उपाय, जिससे आप अपने दोस्त के साथ इस दिन को यादगार बना सकते हैं -