गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 08
  4. »
  5. मित्रता दिवस
Written By WD

दोस्ती की महक

दोस्ती की महक -
कल्याणदेशमु

WDWD
तेरा मेरा साथ जैसे फूलों में खुशबू का वास
कितनी ताजी और खुशबूदार अपनी ये दोस्ती है।

तेरी मेरी बातें जैसे बारिश में मोर गाते
कितनी मीठी और सुरीली अपनी ये दोस्ती है।

तेरा मेरा विश्वास जैसे मंदिर मे ईश्वर का वास
कितनी सच्ची और पवित्र अपनी ये दोस्ती है।

तेरा मेरी लडाई जैसे हाथ में रेत पकडाई
कितनी सीधी और सादी अपनी ये दोस्ती है।

तेरा मेरा जीवन जैसे झरना बहे खनखन
कितनी कोमल और शीतल अपनी ये दोस्ती है।