बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 07
  4. »
  5. मित्रता दिवस
Written By WD

तुम्हें और क्या दूँ मैं..

तुम्हें और क्या दूँ मैं.. -
WDWD
-वीरेन्द्र व्या
दोस्ती इस दुनिया में सबसे बड़ा उपहार है और फ्रेंडशिप-डे यानी दोस्ती का दिन दोस्तों के नाम। यह दिन है आपके और आपके विशेष दोस्तों के नाम। इस दिन दोस्त घूमते-फिरते हैं मौज मस्ती करते हैं। उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं। युवाओं में बेहद लोकप्रिय इस दिन को आप भी अपने दोस्तों के साथ मनाते होंगे।

कहते है कि यदि आप ने अपने जीवन में पाँच भी सच्चे दोस्त बना लिए तो यह आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हो सकता है आपके ऐसे पाँच दोस्त न सही एक-दो तो होंगे, तो इस फ्रेंडशिप-डे पर आप अपने दोस्त के लिए क्या यादगार कर रहे हैं।

वैसे भी अपने दिल की बात कहने के लिए कुछ ही तो मौके मिलते हैं। यदि आप भी अपने दिल की बात किसी को बताना चाहते हैं या अपने दोस्त का दिल जीतना चाहते हैं तो फ्रेंडशिप-डे सबसे अच्छा दिन है। इस दिन आप अपने दोस्त को पसंदीदा उपहार देकर आसानी से उसका दिल जीत सकते हैं।

फ्रेंडशिप-डे पर सबसे महत्वपूर्ण होता है उपहार देना। सबसे पहले आप यह निर्णय करिए कि अपने दोस्तों को क्या उपहार देना है। इस बारे में हम आपकी कुछ मदद किए देते हैं इतने आइडियाज मिलने के बाद आपको भी बहुत कुछ सूझ ही जाएगा-

* प्यार का बंधन हैं फ्रेंडशिप बेंड- इस दिन के लिए फ्रेंडशिप बेंड सबसे पंसदीदा उपहार है। बाजार में कई दिनों पहले से इनकी आवक शुरू हो जाती है। कलाई में बाँधे जाने वाले सामान्य बेंड की बजाए यदि आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप ब्रेसलेट देंगे तो वह ज्यादा खुश हो जाएँगे। ब्रेसलेट लंबे समय तक उनके पास भी रहेगा। आपका उपहार खानापूर्ति न लगकर ज्यादा प्रभावी सिद्ध होगा।

WDWD
* दिल की बात कह जाएँ कार्ड्स- बाजार में इस दिन के लिए बहुत से कार्ड्स उपलब्ध हैं। इन ग्रीटिंग कार्ड में से आपकी भावनाओं को व्यक्त करने वाले कार्ड को चुनिए और दोस्त को दे दीजिए। यदि दोस्त के दिल को बाग-बाग होता हुआ देखना चाहते हैं तो आप खुद कोई कार्ड बना कर दे सकते हैं।

जाहिर है आप इसमें अपने दिल के उद्गार तो लिखेंगे ही। 'दोस्ती इस दुनिया में सबसे बड़ा उपहार है और फ्रेंडशिप-डे यानी दोस्ती का दिन दोस्तों के नाम।यह दिन है आपके और आपके विशेष दोस्तों के नाम। इस दिन दोस्त घूमते-फिरते हैं मौज मस्ती करते हैं। उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं।'

* अनमोल उपहार हैं फूल- अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे आसान तरीका है ताजे फूल उपहार में देना। यदि आपको इस दिन किसी ने आमंत्रित किया है तो साथ में फूलों का आकर्षक गुलदस्ता ले जाना ना भूलें। वैसे दोस्तों को उनके पसंदीदा फूल दे सकते हैं। यदि उन्हें कोई विशेष फूल पसंद न हो तो पीला गुलाब देना अच्छा रहेगा।

* यादगार शो-पीस - आकर्षक और सुंदर शो-पीस देकर आप अपने दोस्त को खुश कर सकते हैं। काँच, धातु, लकड़ी, क्रिस्टल के बेहद सुंदर शो-पीस में से कुछ भी चुनिए। यह शो-पीस आपके दोस्त के घर की शोभा तो बढ़ाएँगे ही साथ ही हमेशा आपकी याद भी उन्हें दिलाते रहेंगे।

* मीठा-मीठा उपहार- खाने के शोैकीन दोस्त को आप चॉकलेट देकर उसकी खुशी को दोगुना कर सकते हैं। अपने दोस्त की सबसे पसंदीदा चॉकलेट के साथ आप केंडी भी दे सकते हैं। यदि आपके दोस्त को पसंद है मिठाई तो उनके मनपसंद की मिठाई देकर आप इस दिन को बना सकते हैं उनके लिए मीठा-मीठा। लेकिन आप ये सारी चीजें किसी साधारण पैक में न रखकर एक सुंदर से फ्रेंडशिप बाक्स में रखकर दें और फिर देखें कमाल, आपका दोस्त हो जाएगा आप पर निहाल।

* नर्म-नर्म प्यारा सा उपहार- सॉफ्ट-टॉयस एक बहुत ही प्यारा उपहार है। यह लड़कियों द्वारा ज्यादा पंसद किए जाते हैं। अपने दोस्त के प्रिय कार्टून पात्र को तो आप जानते होंगे बस उसी के अनुसार सॉफ्ट-टॉयस खरीदिए और दे दीजिए अपने अजीज को। यदि आपके दोस्त को यदि कार्टून पंसद नहीं हो और आप यही उपहार देने के बारे में ठान चुके हैं तो टेडी-बियर देना ज्यादा अच्छा रहेगा।

* फ्रेम में कैद यादें- अपने दोस्त के साथ आपके बहुत से फोटो हैं और आप दोस्त को उपहार देने के बारे में सोच-सोचकर परेशान हो रहे हैं तो एक बढ़िया आइडिया है। अपने दोस्त के साथ खिंचाया हुआ फोटो आप फोटो फ्रेम में लगाकर उसे दे सकते हैं। और यदि आपके पास कोई ऐसा फोटो है जो आपने कभी धोखे से खींचा हो और उसके बारे में आपमे दोस्त को बिल्कुल पता नहीं हो तो ऐसा फोटो उपहार में देना सोने-पे-सुहागा होगा। आपके पास एक से अधिक फोटो हों तो आप उन्हें एक प्यारे से एलबम में लगाकर भी दे सकते हैं।

* दिमागी खुराक - अपने पढ़ाकू दोस्त के लिए आप दिमागी खुराक देने के बारे में सोचिए। कोई ऐसी किताब उपहार में दे सकते हैं जो उसे जिंदगी भर काम आए। या फिर ऐसा कोई गेम जो बहुत दिमाग पचाऊ हो। पर इन्हें खरीदते समय अपने दोस्त की पंसद का जरूर ध्यान रखें।