रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फॉर्मूला वन
  4. Mexico Grand Prix, Nico Rosberg champion
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2015 (13:04 IST)

रोसबर्ग ने मैक्सिको ग्रां प्री जीती

रोसबर्ग ने मैक्सिको ग्रां प्री जीती - Mexico Grand Prix, Nico Rosberg champion
मैक्सिको सिटी। निको रोसबर्ग ने मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर और हाल ही में विश्व चैम्पियन बने लुईस हैमिल्टन को पछाड़कर फार्मूला वन मैक्सिको ग्रां प्री जीत ली।
 
मैक्सिको में 23 साल में पहली फार्मूला वन रेस में जर्मनी के 30 वर्षीय ड्राइवर ने बाजी मारी जो इस सत्र की उसकी चौथी और करियर की 12वीं जीत थी।
 
हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे। रोसबर्ग अब चैम्पियनशिप रेस में चार बार के चैम्पियन फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
 
विलियम्स के वाल्टेरी बोटास तीसरे और रेडबुल के डेनिल चौथे स्थान पर रहे। रेडबुल के डेनियल रिकियाडरे पांचवें और विलियम्स के फेलिपे मास्सा छठे स्थान पर रहे। फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग सातवें, उनके साथी ड्राइवर सर्जियो पेरेज आठवें, टोरो रोस्सो के मैक्स वर्स्टाप्पेन नौवें और लोटस के रोमेन ग्रोसज्यां दसवें स्थान पर रहे। (भाषा)