मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. विदेशों में शिक्षा
Written By ND

अमेरिका में आधुनिक हिंदुत्व पर नया कोर्स

अमेरिका में आधुनिक हिंदुत्व पर नया कोर्स -
वाशिंगटन। अमेरिका के एक प्रमुख विश्वविद्यालय ने हिंदुत्व पर नए पाठ्यक्रम को मंजूरी दी है, जिसमें छात्र उपनिवेशवादी काल से वर्तमान समय तक के हिंदुत्व के विकास के बारे में अध्ययन करेंगे। इंडियाना के ग्रीनकैसल में स्थित निजी क्षेत्र के नेशनल लिबरल आर्ट्स कॉलेज से संबद्ध डीम्ड विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने आधुनिक हिंदुत्व विषय पर नए कोर्स को मंजूरी प्रदान कर दी है।

विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य दक्षिण एशिया की संस्कृति, समाज, राजनीति और अर्थव्यवस्था के ऐतिहासिक परिदृश्य में आधुनिक हिंदुत्व की प्रकृति को समझने की कोशिश है। धार्मिक शिक्षा प्रमुख सीनियर मेलिसा जिमरमैन ने कहा कि वर्तमान धार्मिक अध्ययन की सूची में यह कोर्स शामिल किया जाना स्वाभाविक है ।