शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. Sensex rail budget
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016 (10:50 IST)

सेंसेक्स रेल बजट से पहले 39 अंक चढ़ा

Sensex
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक, दो दिन की गिरावट पर लगाम लगाते हुए गुरुवार के शुरुआती कारोबार में करीब 39 अंक चढ़ा। ऐसा रेल बजट की घोषणा से पहले मिले-जुले वैश्विक रुझान के बीच निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

इसके अलावा फरवरी के वायदा खंड की समाप्ति के मद्देनजर शॉर्ट-कवरिंग से भी बाजार को बल मिला।

सूचकांक में पिछले दो सत्र में 699.86 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी जो आज 38.66 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 23,127.59 पर आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि रेल बजट से पहले बड़े शेयरों में लिवाली बढ़ने से बाजार के रुझान में तेजी आई। (भाषा)