गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. Mutual fund : sebi starts flaxi cap fund
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 नवंबर 2020 (09:06 IST)

म्यूचुअल फंड में फ्लेक्सी कैप फंड की शुरुआत, क्या है इसमें खास...

Mutual fund
नई दिल्ली। म्युचूअल फंड कारोबार को अधिक लचीलापन देने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को इक्विटी म्युचूअल फंड योजना के भीतर ही एक नई श्रेणी फलैक्सी कैप फंड की शुरुआत की।
 
सेबी ने यह निर्णय म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति (एमएफएसी) की सिफारिशों पर गौर करते हुए किया है। सेबी ने जारी एक परिपत्र में यह जानकारी दी है। बाजार भागीदारों ने सेबी की इस पहल का स्वागत किया है।
 
सेबी ने कहा है कि फ्लैक्सी कैप फंड को अपना कम से कम 65 प्रतिशत निवेश इक्विटी और इससे संबंधित साधनों में करना होगा।
 
नियामक ने कहा कि यह इस प्रकार का सतत खुला कोष होगा और इसके तहत वृहद, मध्यम और लघु पूंजी वाली इक्विटी योजनाओं में निवेश किया जाएगा।
 
म्यूचुअल फंड के पास मौजूदा स्कीम को फ्लेक्सी कैप फंड में बदलने का ऑप्शन होगा, ताकि स्कीम के बेसिक प्रोपर्टीज में बदलाव की जरूरत पर अमल किया जा सके।
 
ये भी पढ़ें
Live Updates : अमेरिका चुनाव: पेन्सिल्वेनिया में देर से पहुंचे मतपत्रों को अलग रखने का आदेश