शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Qatar becomes the host nation to bow out of FIFA World cup at the earliest
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 नवंबर 2022 (12:48 IST)

FIFA World Cup में सबसे जल्दी बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बना कतर

FIFA World Cup में सबसे जल्दी बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बना कतर - Qatar becomes the host nation to bow out of FIFA World cup at the earliest
दोहा: फीफा विश्व कप में शुक्रवार को मेजबान कतर को सेनेगल के खिलाफ 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा।
मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार उसकी दूसरी हार थी। इससे पहले इक्वाडोर ने 2-0 से शिकस्त दी थी। मैच के पहले हाफ में सेनेगल के बोलाए डीआ ने 41 वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी जबकि मैच के 48वें मिनट ने फामारा डाइडहीओ ने कतर के गोलकीपर को छकाते हुये एक और गोल कर अंतर को 2-0 कर दिया।

इसके बाद मैच के कतर के मोहम्मद मुंतारी ने 78वें मिनट ने गोल दाग कर फासले को कम करने की कोशिश की मगर आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर रही सेनेगल ने 84वें मिनट में चैक एहमडु बेम्ब एमबैक ने एक और गोल कर अपनी टीम को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी जो मैच के अंत तक कायम रही।

इस अहम मैच में हार के बाद कतर की मौजूदा विश्वकप का अभियान खत्म हो गया है। फीफा विश्वकप से सबसे पहले आधिकारिक रूप से बाहर होने वाला पहला मेजबान देश कतर बन चुका है। इससे पहले किसी भी मेजबान देश को पहले दौर में बाहर नहीं होना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
नहीं चला हैरी केन का जादू, एक बार फिर FIFA World Cup में अमेरिका को नहीं हारा पाया इंग्लैंड