बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Suniel Chhetri makes an emotional appeal
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जून 2018 (11:54 IST)

फीफा के फीवर में भारतीय फुटबॉल को तो मत भूलो, भावुक हुए कप्तान सुनील छेत्री (वीडियो)

फीफा के फीवर में भारतीय फुटबॉल को तो मत भूलो, भावुक हुए कप्तान सुनील छेत्री (वीडियो) - Suniel Chhetri makes an emotional appeal
फीफा विश्वकप इस साल 14 जून से रूस में शुरु होने वाला है। पहले की तरह इसे लेकर भारतीय फुटबॉल प्रेमियों में बहुत उत्सकता है। यह बात दिलचस्प है कि भारतीय टीम लंबे समय से फीफा विश्व कप का हिस्सा नहीं रही लेकिन तब भी भारतीय फुटबॉल प्रेमी इसे न केवल फोलो करते हैं बल्कि अपनी पसंदीदा टीम को जी जान से सपोर्ट करते हैं। (फोटो साभार- ट्विटर)
हैरत वाली बात यह है कि फीफा के लिए इस उत्सकता के बीच भारतीय फुटबॉल के लिए एक उदासीनता बरकरार है। खुद फुटबॉल प्रेमियों को मालूम नहीं कि भारतीय टीम भी इंटर कोंटिनेंटल कप में हिस्सा ले रही है। पहले मैच के दौरान स्टेडियम में नग्णय उपस्थिती के बाद भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया।
 
इस वीडियो में सुनील छेत्री ने भारतीय फुटबॉल प्रेमियों से फुटबॉल देखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वह भले ही उनकी आलोचना करें, भ्रत्सना करें लेकिन कम से कम मैच तो देखने आएं। उनकी भावनात्मक अपील रंग लाई और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब देखना होगा सोमवार को केन्या के खिलाफ खेले जाने मैच में उनकी इस बात का कितना असर देखने के मिलता है।
 
ये भी पढ़ें
इन्होंने की थी फुटबॉल मैचों की भविष्यवाणियां, इस बार कौन करेगा