• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Russian soccer commentator who mentioned Putin critic goes off air
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जून 2018 (17:13 IST)

पूर्व रूसी कोच को कमेंट्री में पुतिन के विरोधी का नाम लेना पड़ा भारी, छोड़ा देश

रूस
मोस्को। कभी कभी उत्साह में ऐसी गलती हो जाती है जिससे आपका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। हाल ही में एक रूसी फटुबॉल कमेंटेटर ने कहा है कि न केवल वह फीफा विश्वकप की कमेंट्री छोड़ रहे है बल्कि डच टीम की कोचिंग के लिए डच क्लब की कोचिंग करने रवाना हो रहे हैं। लियोनेड स्लट्सकी नामक यह व्यक्ति रूस की राष्ट्रीय फुटबॉल  टीम का कोच भी रह चुका है। 
अब आप सोच रहे होंगे कि इस व्यक्ति से ऐसा क्या गलत हो गया । दरअसल हुआ यूं कि रविवार को जर्मनी और मेक्सिको के बीच खेले जाने वाले मैच में लियोनेड ने एलेक्सई नवालनी का नाम ले लिया। एलेक्सई नवालनी न केवल पुतिन का विरोधी है बल्कि वह एंटी क्रमलीन विरोध के चलते कई बार जेल की हवा भी खा चुका है। 
 
यहां तक की पुतिन भी नवालनी का नाम सार्वजनिक स्थान पर नहीं लेते हैं। इसका ध्यान रूस के स्थानीय चैनल्स भी रखते हैं। मैच के दौरान कमेंट्री करते वक्त लियोनेड ने एक विशेषण का प्रयोग किया जो नवालनी के सरनेम से मिलता जुलता है। 
 
चैनल वन से भी लियोनेड ने एकाएक अनुबंध तोड़ दिया है। चैनल वन के प्रतिनिधी का मानना है कि कमेंट्री का अनुबंध पूरे विश्वकप के लिए किया गया था और अब लियोनेड अचानक से करार छोड़ कर डच क्लब की कोचिंग करने जा रहे हैं। हालांकि लियोनेड ने कहा है कि वह सिर्फ इस घटना से देश नहीं छोड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : युवा नाइजीरिया के सामने आइसलैंड की कड़ी चुनौती