सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Micro Pig Mystic Markus
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जून 2018 (23:02 IST)

FIFA WC 2018 : मिस्टर माइक्रो पिग ने की सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी

FIFA WC 2018 : मिस्टर माइक्रो पिग ने की सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी - Micro Pig Mystic Markus
नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के चुनावों में राष्ट्रपति बनने की सही भविष्यवाणी करने वाले 8 साल के माइक्रो पिग मिस्टिक मार्कस ने रूस में चल रहे फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है।
 
 
मिस्टर माइक्रो पिग ने सेब खाकर 4 सेमीफाइनलिस्ट- अर्जेंटीना, नाइजीरिया, उरुग्वे और बेल्जियम चुने हैं। माइक्रो पिग को विश्व कप में हिस्सा ले रहे 32 देशों के झंडे से मार्क किए हुए 32 सेबों में से 4 को चुनना था। माइक्रो पिग ने इससे पहले अमेरिकी चुनावों में ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने की सही भविष्यवाणी की थी।
टूर्नामेंट में एचिलेस नाम की एक बिल्ली भी भविष्यवाणी कर रही है। रूस और सऊदी अरब के बीच हुए उद्घाटन मुकाबले से पहले बिल्ली ने जो भविष्यवाणी की थी वह बिलकुल सही निकली थी।

ओल्ड इम्पेरियल सारिस्ट कैपिटल के प्रेस सेंटर में 2 कटोरियां रखी गई थीं और बिल्ली को 1 कटोरी को चुनना था। बिल्ली ने जो कटोरी चुनी, उसमें रूस की पर्ची थी।
इससे पहले ऑक्टोपस पॉल ने 2010 के विश्व कप में कई सही भविष्यवाणियां की थीं। 2014 के विश्व कप में शाहीन नाम के ऊंट ने भी भविष्यवाणियां की थीं। पोलैंड में इस बार एक हाथी को भविष्यवाणियां करने के लिए चुना गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : बेल्जियम ने पनामा को डेब्यू वर्ल्ड कप में 3-0 से हराया, लुकाकु ने दागे 2 गोल