• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Football giants receives jolt in FIFA opener
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जून 2018 (13:24 IST)

विश्वकप की तगड़ी दावेदार इन तीन टीमों को पहले ही मैच में लगा झटका

विश्वकप की तगड़ी दावेदार इन तीन टीमों को पहले ही मैच में लगा झटका - Football giants receives jolt in FIFA opener
मोस्को: फीफा फुटबॉल विश्वकप में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहता है उलटफेर। तटस्थ देश के फैंस को फुटबॉल विश्वकप में तब सबसे ज्यादा मजा आता है जब एक कमजोर टीम एक ऐसी टीम को हरा दे जो आला दर्जे की फुटबॉल खेलने के लिए मशहूर हो। कल मैक्सिको ने गत चैंपियन जर्मनी को हराकर कुछ ऐसा ही कमाल कर दिया। अर्जेंटीना और ब्राजील भी अपने मैच बमुश्किल ड्रॉ करा चुके हैं । गौरतलब है कि यह टीमें हमेशा विश्वकप की प्रबल दावेदारों में से एक रहती हैं। 
 
मैक्सिको ने जर्मनी को हराया 1-0 से
 
विश्व कप फुटबॉल के 88 साल के इतिहास में मैक्सिको की जर्मनी पर यह पहली जीत है। मैच का एकमात्र निर्णायक गोल खेल के 35वें मिनट में हिरविंग लोजानो ने दागा। विश्व कप फुटबॉल में यह तीसरा मौका है जबकि गत विजेता टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2010 में इटली और 2014 में स्पेन की टीम पहला मुकाबला हारी थी। पिछले सात विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि जर्मनी की शक्तिशाली टीम को अपने पहले मैच में हार का कड़वा घूट पीना पड़ा है। अपने ग्रुप में भी इस कारण मेक्सिको टॉप पर पहुंच चुकी है।
 
ब्राजील  स्विट्‍जरलैंड से जीत न पाई, मैच 1-1 पर खत्म 
 
फीफा विश्व कप के ग्रुप ई में आज रात पांच बार के चैम्पियन ब्राजील को स्विट्‍जरलैंड ने हैरतअंगेज तरीके से 1-1 पर रोक दिया। स्विट्जरलैंड के लिए फीफा रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम ब्राजील जैसी टीम को बराबरी पर रोकना भी किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। ब्राजील के लिए फिलिपे कोस्टिन्हो ने और स्विट्‍जरलैंड के लिए स्टीवन जुबैर ने गोल दागे।
 
आइसलैंड  ने अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर रोका 
 
अर्जेंटीना के लिए सुपरस्टार लियोनेल मैसी विश्व कप 2018 में ग्रुप 'डी' के शुरुआती मुकाबले में शनिवार को  कोई कमाल नहीं कर सके और टीम को फुटबॉल महासमर में पदार्पण कर रहे आइसलैंड के खिलाफ 1-1 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। मैच के आखिरी लम्हों में मेसी का पेनल्टी को गोल में तब्दील न करने से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। आईसलैंड टीम विश्व कप में अपने आगाज में पहले ही मैच में दुनिया की शीर्ष टीमों में शुमार अर्जेंटीना के खिलाफ अंक जुटाने में सफल रही। यह मैच निश्चित रूप से उनके लिए जीत जैसा ही होगा।
ये भी पढ़ें
199 शतक और 61 हज़ार रन बनाने वाले इस महान क्रिकेटर को भुला दिया गया