• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup 2018 prize money
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मई 2018 (17:16 IST)

इस बार फीफा विश्व कप में अरबों रुपए की है प्राइज़ मनी, जानकर होश उड़ जाएंगे

इस बार फीफा विश्व कप में अरबों रुपए की है प्राइज़ मनी, जानकर होश उड़ जाएंगे - FIFA World Cup 2018 prize money
जल्द ही फुटबॉल का खुमार दर्शकों पर चढने वाला है। इस बार फीफा की ईनामी राशि भी कई गुना बढ़ गई है। अगर हम इस राशि को भारतीय मुद्रा के हिसाब से देखे तो यह अरबों रुपए में है। रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप के लिए आयोजन समिति ने पूरे 400 करोड़ डॉलर की प्राइज मनी रखी है। पिछले विश्व कप की तुलना में इस विश्व कप की इनामी राशि में 12 फीसदी का इजाफा किया गया है। फीफा विश्व कप विजेता टीम या संयुक्त विजेता टीमों को 38 करोड़ डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी।


उप विजेता या संयुक्त उप विजेताओं को 28 करोड़ डॉलर की राशि ईनाम में मिलेगी। वही तीसरे नंबर पर आने वाली टीम को 24 करोड़ डॉलर की राशि मिलेगी। चौथे नंबर पर आने वाली टीम को 22 करोड़ डॉलर की राशि दी जाएगी। इसी तरह क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाली कुल 16 टीमों के बीच 64 करोड़ डॉलर की इनामी राशि बाटी जाएगी। जिसमें प्रति टीम को 16 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

जबकि राउंड ऑफ से बाहर होने वाली 12 टीमों के बीच कुल 96 करोड़ डॉलर की राशि का बंटवारा होगा। जिसमें प्रति टीम को 12 करोड़ डॉलर मिलेंगे। इसी तरह ग्रुप चरण से एक्ज़िट होने वाली 8 टीमों के बीच कुल 128 करोड़ डॉलर में से बंटवारा होगा। जिसमें प्रति टीम को 8 करोड़ डॉलर मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
इंदौर आरटीओ में चाकूबाजी करने वाले गुंडों का पुलिस ने वहीं निकाला जुलूस (वीडियो)