शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. fifa world cup 2018 maradona offers to coach argentina for free of cost
Written By
Last Updated :ब्यूनस आयर्स , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (12:57 IST)

FIFA WC 2018 : अर्जेंटीना के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मेराडोना ने की नि:शुल्क कोचिंग देने की पेशकश

FIFA WC 2018 : अर्जेंटीना के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मेराडोना ने की नि:शुल्क कोचिंग देने की पेशकश - fifa world cup 2018 maradona offers to coach argentina for free of cost
ब्यूनस आयर्स। फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जॉर्ज सम्पाओली पर कोच के पद से इस्तीफा देने के बढ़ते दबाव के बीच डिएगो मेराडोना ने कहा कि वह कोच के पद पर लौटना चाहते हैं और नि:शुल्क काम करने के लिए भी तैयार हैं।
 
 
57 वर्षीय महान खिलाड़ी मेराडोना ने कहा कि राष्ट्रीय टीम की मौजूदा हालत देखना दुखद है। मेराडोना 2008 से 2010 के बीच दो साल तक अर्जेंटीना के कोच थे। 
 
उन्होंने वेनेजुएला के एक टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले अपने कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए लौटूंगा और मैं यह नि:शुल्क करूंगा, मैं बदले में कुछ नहीं मांगूंगा।’’ (भाषा)