शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup 2018, Belgian football team
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जून 2018 (23:17 IST)

FIFA WC 2018 : बेल्जियम के 16 गोल, मिल जाएगा टीवी का पूरा पैसा

FIFA WC 2018 : बेल्जियम के 16 गोल, मिल जाएगा टीवी का पूरा पैसा - FIFA World Cup 2018, Belgian football team
मास्को। बेल्जियम ने फीफा विश्व कप में अब तक तीन मैचों में किसी अन्य देश से ज्यादा नौ गोल किए हैं और यदि टीम टूर्नामेंट में कुल 16 गोल करती है तो उनके देश में उन लोगों को उस टीवी का पूरा पैसा वापस मिल जाएगा जो उन्होंने विश्व कप के लिए खरीदा है।


बेल्जियम के फॉरवर्ड ड्राइज मर्टेन्स ने शनिवार को कहा कि वे टीम के लिए खिताब जीतने के साथ साथ एक अन्य कारण से भी प्रेरित हैं। बेल्जियम के एक इलेक्ट्रिकल चैनल ने एक विशेष विश्व कप अभियान चलाया है कि यदि टीम 15 से ज्यादा गोल करती है तो विश्व कप के लिए टीवी खरीदने वालों को उनके पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

मर्टेन्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके दोस्त उनसे उम्मीदें लगाए बैठे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा गोल करें ताकि उनके पैसे वापस मिल जाएं। उन्होंने कहा कि मेरे दोस्तों ने टीवी खरीदे हैं और मैं उनके बारे में सोच रहा हूं और ज्यादा से ज्यादा गोल करना चाहता हूं ताकि उन्हें फ्री टीवी मिल सकें। बेल्जियम का राउंड 16 में एशियाई टीम जापान से मुकाबला होना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से बुमराह, सुंदर बाहर